उन्नाव पीड़िता के मौत के बाद सफरजंग अस्पताल के पास महिला ने अपने नाबालिक बच्ची के ऊपर छिड़का पेट्रोल

Update: 2019-12-07 08:05 GMT

नई दिल्ली। बीते दिनों हैदराबाद के दरिंदों के एनकाइंटर पर जहां पूरा देश जश्न मना रहा था तो वही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उन्नाव की बेटी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी लेकिन शुक्रवार की रात 11.40 बजे सफदरजंग अस्पताल में अपनी जिंदगी की जंग हार गई और मरते दम तक इंसाफ की मांग करती रही। वही सफदरजंग अस्पताल में एक हैरान करने वाली और रेप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाली अनोखा मामला सामने आया है। 

बतादें कि  दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के बाहर उन्नाव दुष्कर्म केस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एक महिला ने अपनी छह साल की बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। हांलांकि वक्त रहते ही उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बच्ची को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भेज दिया।

गौरतलब है कि उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता की मौत हो जाने के बाद इसके विरोध में एक महिला सफदरजंग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रही थी। इसी दौरान उसने अपनी छह साल की बेटी पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सजगता के चलते वह कामयाब न हो सकी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और बच्ची का इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News