VIDEO : स्‍पेन के पीएम को नाबालिग लड़के ने मारा मुक्‍का, चश्मा टूटा

Update: 2015-12-17 06:50 GMT


मैड्रिड : स्पेन में एक चुनावी रैली के दौरान बड़ा ही हैरान करने वाला हादसा हुआ। यहां पर प्रधानमंत्री मारियानो राजोय के चेहरे पर 17 वर्षीय एक किशोर ने उस समय जोरदार मुक्‍का मारा जब वह कैंपेनिंग में व्‍यस्‍त थे। यह घटना गैलेसिया के उत्तर-पश्चिम में एक कैंपेन के दौरान हुई, जिसमें प्रधानमंत्री का चश्मा चकनाचूर हो गया।

सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पॉपुलर पार्टी के एक सूत्र ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि घटना के समय 60 वर्षीय प्रधानमंत्री पोन्टेवेड्रा शहर में पैदल चल रहे थे। यहां पर रविवार को चुनाव होने वाले हैं और उसके लिए ही पीएम कैंपेनिंग में बिजी हैं। बताया जा रहा है कि लड़का पीएम के पास आया और अचानक ही उसने उनके चेहरे पर मुक्का दे मारा।

पीएम राजॉय ने घटना के बाद भी अपनी यात्रा जारी रखी और उनकी हालत ठीक है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि मुक्‍का मारने वाला किशोर फिलहाल हिरा सत में है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हमला करने वाले किशोर ने काले रंग की जैकेट पहनी है।

Full View

Similar News