NCB, ATS की बड़ी कार्रवाई, राजस्थान-गुजरात में पकड़ी करीब 300 करोड़ की ड्रग्स, मेडिकल कारोबारी समेत 13 गिरफ्तार

आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को एक संयुक्त अभियान में, गुजरात तट से 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

Update: 2024-04-28 10:37 GMT

नई दिल्ली : आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को एक संयुक्त अभियान में, गुजरात तट से 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 602 करोड़ रुपये मूल्य की 86 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स (contraband drugs) जब्त कीं हैं. गौरतलब है कि, ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में पाकिस्तानी नागरिकों ने ATS अधिकारियों पर अपनी नाव चढ़ाने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की. मालूम हो कि, सुरक्षा एजेंसियां ​​पिछले दो दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही थीं.

Similar News