America, Modi, Adani | एक ख़बर और हिल गया अडानी साम्राज्य—₹1.1 लाख करोड़ डूबे!
क्या यह मामला अडानी-मोदी रिश्तों पर बड़ा सवाल खड़ा करेगा? पूरी रिपोर्ट देखें।;
गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है। अडानी ग्रुप के शेयरों में 14% तक की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अमेरिकी आयोग ने कोर्ट से कहा है कि अडानी को सीधे समन भेजने की अनुमति दी जाए, क्योंकि मोदी सरकार 14 महीनों से इसे रोक रही है। अब ईमेल के जरिए नोटिस भेजने की तैयारी है। क्या यह मामला अडानी-मोदी रिश्तों पर बड़ा सवाल खड़ा करेगा? पूरी रिपोर्ट देखें।