Gyanesh Kumar के 200 BLO का अचानक इस्तीफा! दफ्तर में तोड़फोड़, आयोग में मचा कोहराम!
हालात उस वक्त बेकाबू हो गए जब समर्थकों ने कार्यालय परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की और नारेबाजी शुरू कर दी।;
Gyanesh Kumar के 200 अफसरों का अचानक इस्तीफा! दफ्तर में तोड़फोड़, आयोग में मचा कोहराम!
बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में उस समय भारी हंगामा देखने को मिला, जब फरक्का विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी विधायक मोनिरुल इस्लाम अपने समर्थकों के साथ फरक्का इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिस पहुंच गए। उस दौरान वहां वोटर लिस्ट रिवीजन का काम चल रहा था। हालात उस वक्त बेकाबू हो गए जब समर्थकों ने कार्यालय परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की और नारेबाजी शुरू कर दी। उपद्रवियों ने एसआईआर प्रक्रिया में सहयोग न करने की भी खुली घोषणा कर दी।
200 बूथ लेवल अफसरों का सामूहिक इस्तीफा
हंगामे के बाद फरक्का विधानसभा क्षेत्र के करीब 200 बूथ लेवल अफसरों (BLO) ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। बीएलओ का कहना है कि वे लगातार दबाव और मानसिक तनाव में काम कर रहे थे, जिससे उनके लिए निष्पक्ष रूप से ड्यूटी निभाना मुश्किल हो गया।
तोड़फोड़ से टीएमसी ने झाड़ा पल्ला
घटना के वक्त मौके पर मौजूद विधायक मोनिरुल इस्लाम ने हालांकि टीएमसी की ओर से किसी भी तरह की तोड़फोड़ में शामिल होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि यह सब “परेशान नागरिकों की स्वतःस्फूर्त प्रतिक्रिया” थी। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव किया जा रहा है।