न्यूयॉर्क से इस्तांबुल जा रही टर्की एयरलाइंस में बम की खबर, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Update: 2015-11-22 08:40 GMT



न्यूयॉर्क : पेरिस में आईएसआईएस के बड़े हमले के बाद आज टर्की एअरलाइन्स में बम की खबर के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को जहाज से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह फ्लाइट न्यूयॉर्क से इस्तांबुल जा रही थी। प्लेन की तलाशी ली जा रही है।

रॉयल कैनेडियन माउन्टेंड पुलिस ने कहा, ''बम की धमकी के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इसमें कुल 256 पैसेंजर सवार थे। फ्लाइट ने जैसे ही न्यूयॉर्क के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी उसके कुछ देर बाद ही रात 10.50 बजे (लोकल टाइम) बम होने की बात पहली बार सामने आई।'' जानकारी के मुताबिक, बम की खबर देने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।

आपको बता दें पिछले हफ्ते फ्रांस की राजधानी पेरिस में आतंकी हमले के बाद यूरोप और यूएस में काफी सतर्कता बरती जा रही है। हफ्ते भर के भीतर न्यूयॉर्क, मिस्र और लंदन में कई फ्लाइटों को बम की अफवाह के बाद डायवर्ट किया जा चुका है। कई की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। मंगलवार को वॉशिंगटन में भी एयर फ्रांस की फ्लाइट 55 को बम की धमकी के बाद हैलिफैक्स डायवर्ट कर दिया गया था।

Similar News