Blast in Pakistan: पाकिस्तान के कराची शहर में नाले में हुआ धमाका, 10 की मौत, बड़ी संख्या में लोग घायल

ये धमाका शहर के शेरशाह पाराचा चौक इलाके में हुआ.

Update: 2021-12-18 09:56 GMT

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर (Karachi) में शनिवार को जबरदस्त धमाका (Blast in Karachi) हुआ है. ये धमाका शहर के शेरशाह पाराचा चौक (Sher Shah Paracha Chowk) इलाके में हुआ, जिसमें 10 लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. शहर के 'शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो अस्पताल ट्रॉमा सेंटर' के प्रमुख डॉ साबिर मेमन ने पाकिस्तान के जियो न्यूज से इस बात पुष्टि की कि विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. वहीं, घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है.

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये विस्फोट इलाके के मौजूद एक नाले में हुआ. बताया गया है कि धमाके की वजह से वहां स्थित एक निजी बैंक की इमारत को भारी नुकसान हुआ है. पुलिस का कहना है कि ये धमाका एक नाले में गैस लीक होने की वजह से हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल मं इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि ये धमाका नाले के भीतर ही हुआ है. कई लोगों ने धमाके की वजह ट्रांसफर और अन्य चीजों को बताया था. फिलहाल इलाके को खाली करवाया गया है.

घटनास्थल पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

हालांकि, एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. पुलिस और रेंजर्स की भी तैनाती कर दी गई है. फिलहाल इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है. पुलिस द्वारा तलाशी अभियान पूरा करने के बाद बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर सकेगा. सिंध रेजर्स (Sindh Rangers) की तरफ से भी बयान जारी कर दिया गया है. इस बयान में कहा गया है कि शेरशाह पाराचा चौक के पास हुए धमाके में कई लोग घायल हुए हैं.

Tags:    

Similar News