चीन ने अमेरिका को सीरिया में अपनी गुंडागर्दी रोकने की चेतावनी दी

सीरिया में अमेरिकी हस्तक्षेप को लेकर चीन ने बड़ा बयान दिया है जिसमें अमेरिका को सीरिया में लूटमार और गुंडागर्दी रोकने को कहा है।

Update: 2022-07-23 14:14 GMT

सीरिया में अमेरिकी हस्तक्षेप को लेकर चीन ने बड़ा बयान दिया है  जिसमें अमेरिका को सीरिया में लूटमार और गुंडागर्दी रोकने को कहा है। इस रिपोर्ट के बाद कि सीरिया से चुराए गए तेल को अमरीका, उत्तरी इराक़ पहुंचा रहा है, चीन ने एक बयान जारी करके वाशिंगटन से कहा है कि वह सीरियाई संसाधनों की लूटमार तुरंत बंद करे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमरीका के इस रवैये को खुली ग़ुंडागर्दी क़रार दिया। सीरियाई सरकार लगातार इस बात की शिकायत करती रही है कि अमरीकी सैनिक तेल और गेंहू तस्करी द्वारा देश से बाहर भेज रहे हैं। वांग का कहना था कि इस युद्ध ग्रस्त अरब देश की 90 फ़ीसदी आबादी ग़रीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रही है, इसके बावजूद अमरीका अपने क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में संसाधनों की लूटमार कर रहा है। पिछले ही हफ़्ते सीरिया की सरकारी न्यूज़ एजेंसी साना ने रिपोर्ट दी थी कि अमरीकी सैनिकों ने तेल से भरे टैंकरों को देश की सीमाओं से बाहर पहुंचाया है।

Tags:    

Similar News