डोनाल्ड ट्रंप ने पाक को दिया बड़ा झटका, 255 मिलियन डॉलर की मदद रोकी

अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नाम पर पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी।

Update: 2017-12-30 06:17 GMT
वाशिंगटन : आतंकियों के लिए पनाहगार बन चुके पाकिस्तान की पोल अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया के सामने आने लगी है। और अब इसका खामियाजा भी पाकिस्तान को उठाना पर रहा है। अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नाम पर पाकिस्तान को दी जाने वाली 255 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य मदद रोक दी।
अमेरिका का यह फैसला ऐसे समय आया है, जब ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण पाकिस्तान पर नकेल कसने में जुटा है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के संबंध में अमेरिकी नीति की ट्रंप प्रशासन की समीक्षा से पहले पेंटागन का यह फैसला आया है।
पाकिस्तान के हक्कानी नेटवर्क पर हिंसाग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिका और पश्चिमी देशों की सेना पर कई हमले करने का आरोप है। इस आतंकी संगठन ने अफगानिस्तान में भारतीय ठिकानों पर भी कई हमलों को अंजाम दिया है।

Similar News