अमेरिका में भी PM मोदी ने झुक कर दिया ऐसा संदेश की लोग हो गये कायल,झुकते ही हैरान हो गये अफसर...देखें VIDEO

स्वच्छता के समर्थक पीएम मोदी ने अमेरिका की धरती से भी इसका एक संदेश लोगों को दिया. ह्यूस्टtन एयरपोर्ट पर ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

Update: 2019-09-22 06:11 GMT

टेक्सास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी कल ह्यूस्टन (Huston)में आयोजित 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

स्वच्छता के समर्थक पीएम मोदी ने अमेरिका की धरती से भी इसका एक संदेश लोगों को दिया. ह्यूस्टtन एयरपोर्ट पर ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

एयरपोर्ट पर जब पीएम मोदी पहुंचे, तो उनका स्वागत करने के लिए व्यपार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के डायरेक्टर क्रिस्टोहफर ओलसन, अमेरिकी राजदूत कैनेथ जस्टर के साथ अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रंगला मौजूद थे. इसी दौरान एक महिला अधिकारी ने पीएम मोदी का स्वाीगत करते हुए उन्हें एक गुलदस्ताे भेंट किया. इस दौरान उसमें से एक फूल की डाली नीचे गिर गई. पीएम मोदी की नजर जैसे ही उस पर पड़ी उन्हों ने उसे तुरंत खुद उठाकर अपने सहयोगी को दी। देखे वीडियो

पीएम मोदी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर काफी तारीफ कर रहे हैं ये पहला मौका नहीं है, जब पीएम मोदी ने स्वपच्छरता को लेकर इस तरह का रवैया दिखाया हो. इससे पहले भी एक कार्यक्रम में उन्होंने उद्घाटन के बाद प्लास्टिक के रैपर को कहीं फेंकने की बजाए अपनी जेब में रख लिया था।

Tags:    

Similar News