राहुल दुबे की अनोखी दास्तान, अमेरिका में श्वेत अश्वेत की लड़ाई में दिखाया गजब का जज्बा!

पर इस वक्त जो अमेरिका मे हो रहा है, इतना बड़ा आंदोलन और पुलिस का इस स्तर का कमीनापन कभी नही देखा!

Update: 2020-06-07 04:26 GMT

ये राहुल दुबे हैं। 17 साल से अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC मे रह रहे हैं। इनके पूर्वज बहुत कम पैसा लेकर अमेरिका आये थे--पर आज इनके भाई और बहन बड़े पदों पर हैं। खुद इनका शहर की प्राइम जगह पर तीन मंज़िला मकान है!

1st जून को वाशिंगटन मे भी अश्वेत George Floyd की पुलिस द्वारा हत्या के खिलाफ, विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये। प्रदर्शनकारी वाइट हाउस तक पहुंच गये। कायर राष्ट्रपति ट्रंप ने अर्ध-सैनिक बल बुला लिये।

रात मे पुलिस/अर्ध-सैनिक बलों ने गंदी चाल चली। प्रदर्शनकारियों को गलियों मे धकेलना शुरू किया, जहां सड़क की लाइटें कम होती हैं, जिससे पुलिस को मारने-पीटने की छूट मिल जाये।

राहुल दुबे का ऐसी एक गली मे मकान है। उन्होंने उनकी गली मे आये 75 प्रदर्शनकारी, जिसमे श्वेत-अश्वेत सब थे, को घंटो पनाह दी। उनके लिये पिज़्ज़ा वगैरह मंगाया। पुलिस की दंबगई को झेला। और एकता, भाईचारे और व्यवस्था विरोध की मिसाल बन गये।

राहुल का कहना है कि उन्होंने कई प्रदर्शन देखे हैं। पर इस वक्त जो अमेरिका मे हो रहा है, इतना बड़ा आंदोलन और पुलिस का इस स्तर का कमीनापन कभी नही देखा!

Tags:    

Similar News