खोखली हैं ट्रम्प की धमकियां: उत्तरी कोरिया

Update: 2017-09-21 06:09 GMT

उत्तरी कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकियों को खोखला बताया है। उत्तरी कोरिया के विदेशमंत्री ने संयुक्त राष्ट्रसंघ में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान को बहुत ही घटिया और महत्वहीन बताया है।

रियांग हू ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप, खोखली धमकी देकर उत्तर कोरिया को डरा नहीं सकते। यह बात उन्होंने राष्ट्रसंघ की महासभा के अधिवेशन के अवसर पर न्यूयार्क में कही है। अमरीकी राष्ट्रपति ने राष्ट्र संघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन में अपने भाषण में उत्तरी कोरिया को धमकी देते हुए कहा था कि यदि उसने अपने मिज़ाइल कार्यक्रम को नहीं रोका तो वे उत्तरी कोरिया को नष्ट कर देंगे। ट्रम्प के इस बयान की विश्व के कई नेताओं ने निंदा की है।


ज्ञात रहे कि कोरिया प्रायःद्वीप में तनाव को बढ़ाने में अपनी भूमिका के बावजूद अमरीका, उत्तरी कोरिया से उसके मिज़ाइल कार्यक्रम को रोकने की मांग करता आया है जिसके जवाब में उत्तरी कोरिया का कहना है कि जबतब इस देश के विरुद्ध अमरीकी धमकियों का क्रम जारी रहेगा उस समय तक वह अपने सैनिक कार्यक्रम को नहीं रोकेगा।

Similar News