1000 गर्लफ्रेंड्स, 69,000 गर्भनिरोधक गोलियां, इस शख्स को मिली 1075 साल की सजा, जानें- पूरा मामला
अदालत ने खुद को धार्मिक प्रचारक व लेखक बताने वाले अदनान ओक्तार को 1075 साल की सजा सुनाई है.;
1000 गर्लफ्रेंड्स, घर पर 69,000 गर्भ निरोधक गोलियां. हम किसी अंडरवर्ल्ड डॉन या फिर किसी रईस शख्स की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि ये कहानी है, ऐसे शख्स (Turkish cult leader Adnan Oktar) की जो खुद को धार्मिक प्रचारक बताता था. यही नहीं वह अपना खुद का पंथ भी चला रहा था. यूं तो उसका काम लोगों को धर्म और सच्चाई की राह दिखाने का होना चाहिए. मगर धार्मिक प्रचार की आड़ में उसने जमकर अय्याशी की, लेकिन अब उसे अपने किए की सजा मिली है.
तुर्की की एक अदालत ने खुद को धार्मिक प्रचारक व लेखक बताने वाले अदनान ओक्तार को 1075 साल की सजा सुनाई है. उस पर बच्चों के साथ यौन शोषण, महिलाओं के साथ रेप, गैंग बनाने और आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसे आरोप हैं. वह खुद का अपना चैनल चलाता था.
ग्लैमरस लड़कियों से घिरा रहता था
अदनान हमेशा खूबसूरत और ग्लैमरस लड़कियों से घिरा रहता था. उसका दावा था कि उसकी 1-2 नहीं बल्कि 1000 गर्लफ्रेंड्स हैं. पुलिस को उसके घर पर 69 हजार से ज्यादा गर्भनिरोधक गोलियां मिली हैं. इसके बारे में जब पूछा गया तो उसने कहा कि स्कीन एलर्जी के इलाज के इसका इस्तेमाल होता है. यहां तक कि लड़कियों को वो अपनी 'पालतू बिल्ली' (Kittens) बताता था. 64 साल का अदनान अक्सर लड़कियों के साथ अपनी तस्वीरें साझा करता था.
70 के दशक में शुरू किया पंथ
अदनान ओक्तार ने 70 के दशक में अपना खुद का पंथ बनाने की शुरुआत कर दी थी. इस दशक के आखिरी सालों में उसने अपने अनुयायियों के समूह बनाने शुरू कर दिए थे. उस पर पहले भी क्रिमिनल गैंग बनाने समेत कई आरोप लगे. लेकिन हर बार बचता चला गया.
300 से ज्यादा किताबें लिखने का दावा
यह शख्स खुद का टीवी चैनल भी चलाता था. उसका यह भी दावा है कि उसने 300 से ज्यादा किताबें लिखी हैं. इनका अनुवाद 73 भाषाओं में हुआ है. एक किताब उसने अपने दूसरे नाम हारून याहया के नाम से भी लिखी थी. इस किताब में उसने वैश्विक आतंकवाद के पीछे डार्विन्स की इवॉल्यूशन थियोरी को वजह बताया है.
2018 में किया गया था गिरफ्तार
अदनान ओक्तार को 2018 में गिरफ्तार किया गया था. उसके अलावा 78 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया था. ओक्तार और 13 लोगों को कुल 9803 साल की सजा सुनाई गई. इनमें से अकेले ओक्तार को ही 10 मामलों में दोषी पाया गया और 1075 साल की सजा सुनाई गई. ओक्तार के खिलाफ अमेरिका से मिलकर तुर्की में तख्तापलट की साजिश रचने का भी आरोप था, जिसमें वह दोषी पाया गया है. 2016 में उसने अमेरिका में रहने वाले फतेउल्लाह गुलेन को आर्थिक मदद की थी.