एमपी: भाजपा विधायक पत्नी सहित कोरोना संक्रमित, कल ही राज्यसभा चुनाव में किया था मतदान

यह खबर फैलने के बाद सियासी हलके में हड़कंप मच गया है।;

Update: 2020-06-20 10:26 GMT

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विधायक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की जावद विधानसभा से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं। बता दें कि सकलेचा ने कल भोपाल स्थित विधानसभा में राज्यसभा के लिए मतदान किया था। यह खबर फैलने के बाद सियासी हलके में हड़कंप मच गया है।



बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक की पत्नी भी कोरोना पाज़िटिव पाई गई हैं। विधायक के मुताबिक कल वोटिंग के बाद उन्होंने एक प्राइवेट लैब में कोविड-19 टेस्ट कराया था। कल रात साढे दस बजे उनकी कोरोना रिपोर्ट आई।

  

Tags:    

Similar News