मध्य प्रदेश: डॉक्टर और पुलिसकर्मी के बीच अस्‍पताल में चले लात-घूंसे, CCTV में कैद हुआ वीडियो

Update: 2020-07-01 13:54 GMT

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के जिला चिकित्सालय में डॉक्टर और एक पुलिसकर्मी के बीच इलाज को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी की तबियत खराब थी, वह ड्यूटी के बाद चेकअप कराने जिला अस्पताल गया था.

पुलिसकर्मी का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर उसका इलाज करने की जगह उसे बस अलग-अलग वार्डोंं में भेजकर परेशान कर रहे थे. जब पुलिसकर्मी ने इस बात पर सवाल उठाया तो डॉक्टर और अस्पताल के स्टॉफ के साथ कहासुनी हो गई. बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. पुलिसकर्मी का कहना है कि वह खुद का बचाव कर रहा था.

वहीं दूसरी ओर जिस डॉक्टर के साथ मारपीट हुई है उसका कहना है पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी थी. बावजूद इसके उसका इलाज किया जा रहा था, फिर भी वह डॉक्टरों को अपशब्द कह रहा था. जब समझाने की कोशिश की तो उसने मारपीट शुरू कर दी. शिकायत मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पूरी घटना CCTV में कैद हुई है. पुलिस CCTV फुटेज की भी जांच कर रही है.

Tags:    

Similar News