कमलनाथ के मंत्री को आया गुस्सा, कार्यकर्ता को मारी लात, धक्के देकर प्रेस कॉन्फ्रेंस से किया बाहर!

मंत्री पटवारी की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं?;

Update: 2019-12-31 08:12 GMT

मध्य प्रदेश के रीवा से एक मामला सामने आया है, जहां कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी 1 दिन के दौरे पर रीवा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री जीतू पटवारी का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला। जिसको देखने के बाद सब दंग रह गए। दरअसल, जब मंत्री जीतू पटवारी पत्रकारों से बात कर रहे थे उस समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गुटबाजी नजर आई। जिसके कारण मंत्री जीतू पटवारी को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ताओं को कॉन्फ्रेंस रूम से बाहर कर दिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाहर करते समय जीतू पटवारी के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई. गुस्से में मंत्री जीतू पटवारी ने एक कार्यकर्ता को पैर पटककर बाहर किया. कार्यकर्ता का नाम धर्मेश शुक्ला बताया जा रहा है.

इस मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'रीवा में कानून व्यवस्था संभालते उच्च शिक्षा मंत्री माननीय जीतू पटवारी साहब'



 मंत्री पटवारी की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। वही दूसरी तरफ बीजेपी भी मंत्री पटवारी और कांग्रेस का घेराव करने में जुट गई हैं।

Tags:    

Similar News