विधायक श्रीमती लीना जैन की सासू मां की वाहन दुर्घटना मे मौत ,विधायक समेत सभी घायलों का अस्पताल मे इलाज जारी

Update: 2022-09-08 05:50 GMT

विदिशा जिले के बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन के वाहन का बागरोद चौराहे के पास गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से हुई दुर्घटना हो गई बता दें कि उसमें बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन मौजूद थी और वह इस समय विदिशा के मेडिकल कॉलेज में उपचार रत स्थानीय विधायक श्रीमती लीना की सासू माता का वाहन दुर्घटना के कारण उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है


एवं उनके साथ घायल हुए लोग भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में 5 से 6 लोग उन्हीं के परिवार के लोग सवार थे जिनको विदिशा मेडिकल कॉलेज उपचार चल रहा है ।

Tags:    

Similar News