बीजेपी और शिवसेना का विधानसभा के लिए हुआ सीटों का बंटवारा

Update: 2019-06-02 13:42 GMT

महाराष्ट्र में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन ने सीटों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सरकार में मंत्री चन्द्रकांत पाटिल ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना 135  135 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जबकि सहयोगी दलों के लिए 18 सीटें छोड़ने की बात कही है. महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें है. 


उन्होंने कहा कि राज्य की जनता की पसंद सीएम देवेंद्र फडनवीस बने हुए है. जिस तरह उनके नेत्रत्व में अभी लोकसभा में प्रदेश में भारी सफलता हासिल की है वो वाकई काबिले तारीफ है. जिस तरह बीजेपी और शिवसेना ने विपक्ष का पूरी तरह सफाया कर दिया है. राज्य में जनता ने एक बार फिर से बीजेपी शिवसेना की सरकार बनाने की मन में ठान ली है. राज्य में शिवसेना और बीजेपी मिलकर और कुछ निर्दलीय विधायको को साथ लेकर सरकार चल रही है. 


महाराष्ट्र

कुल सीट- 48

एआईएमआईएम- 1

बीजेपी- 23

निर्दलीय- 1

कांग्रेस- 1

एनसीपी- 4

शिवसेना- 18

 

Tags:    

Similar News