महाराष्ट्र : BJP विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को चुना गया विधायक दल का नेता

शिवसेना ने गुरुवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है

Update: 2019-10-30 09:19 GMT

मुंबई : महाराष्ट्र में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की बैठक चल रही है. जिसमें देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. ये बैठक महाराष्ट्र विधान भवन में हो रही है. चुने गए सभी नए विधायक भगवा पगड़ी बांध कर बैठक में पहुंचे हैं. केंद्रीय आलाकमान की ओर से नरेंद्र सिंह तोमर, अविनाश राय खन्ना को पर्यवेक्षक बनाया गया है. जो विधायक दल का नेता चुनेंगे.

भाजपा की विधायक दल बैठक से पहले हलचल तेज हुई है. शिवसेना नेता संजय राउत उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे हैं, जहां सरकार गठन को लेकर मंथन चल रहा है. शिवसेना ने गुरुवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है, बता दें कि इस बार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी विधायक चुनकर आए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शिवसेना का विधायक दल का नेता उन्हें चुना जा सकता है.

बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 विधायक मिले हैं, कुल 161 का आंकड़ा बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है.

Tags:    

Similar News