धर्म को हथियार बनाकर सत्ता हथियाना मेरा हिंदुत्व नहीं - शिवसेना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो एक ऐसा हिंदूराष्ट्र नहीं चाहते जो शांतिपूर्ण न हो. वो ऐसे हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना भी नहीं करते.

Update: 2020-02-05 02:57 GMT

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उद्धव ने कहा कि हमारे विचार समान नहीं है. धर्म का इस्तेमाल करना और सत्ता हथियाना मेरा हिंदुत्व नहीं है. मैं एक ऐसा हिंदूराष्ट्र नहीं चाहता जो शांतिपूर्ण न हो. मैं ऐसे हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना नहीं करता.

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरा हिंदुत्व बीजेपी के हिंदुत्व से अलग है. बीजेपी का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे हर समय कहते हैं कि हिंदू राष्ट्र होना चाहिए, लेकिन लोग एक दूसरे को मार रहे हैं और देश में अशांति का माहौल है.

शिवसेना नेता ने कहा कि ये उनका हिंदुत्व नहीं है. यह वह नहीं है जो सिखाया गया है. जिन लोगों ने सत्ता हथियाने के लिए हिंदुत्व की गलत व्याख्या की, वे हिंदुत्व के हिमायती नहीं है. 

Tags:    

Similar News