मुंबई की क्रिस्टल टॉवर बिल्डिंग में आग लगने से चार की मौत, 16 घायल

Mumbai: 4 killed as fire breaks out at Crystal Tower building

Update: 2018-08-22 07:00 GMT

मुंबई में एक इमारत के 12 वीं मंजिल पर आग लगने के बाद चार लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए. यह आग क्रिस्टल टॉवर बिल्डिंग में बुधवार सुबह साधे आठ बजे लगी थी. जिसकी सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. 


मृतकों में एक बुजुर्ग महिला और तीन पुरुष शामिल हैं, आग का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है ताकि आग लगने के कारणों का पात चल सके. 


मिली जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम में सुबह 8.32 बजे आग लगने का संदेश मिला. मुंबई फायर ब्रिगेड के प्रमुख पी एस राहंगडेल ने कहा कि उग्र आग से धुआं तेजी से फैल गया, जिससे सीढ़ियों पर निवासियों को फंसाने लगे. दस अग्निशमन इंजन, चार पानी टैंकर, मुंबई पुलिस के अधिकारी और विद्युत यांत्रिकी के अधिकारी मौके पर मौजूद थे. जो राहत और बचाब कार्य में जुटे हुए थे. 


फिलहाल पूरी बिल्डिंग में धुआं फ़ैल गया था जिसके चलते अफरा तफरी का माहौल बन गया था. बिल्डिंग के निवासियों को स्नोर्कल सीढियों के जरिये सुरक्षित निकाला गया है. अभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है जबकि चार लोगों की मौत हो गई है. 

Similar News