महाराष्ट्र में नागरिकता कानून पर बोली शिवसेना

Update: 2019-12-13 16:12 GMT

देश में जहां नागरिकता कानून को लेकर बवाल मचा हुआ तो वहीं इस कानून पर शिवसेना ने बड़ा बयान दिया है. शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोई समुदाय डर में नहीं रहेगा.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री एकनाथ शिंदे ने कानून को राज्य में लागू करने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तीनों पार्टियों के नेताओं से सलाह लेकर इस पर फैसला करेंगे. 

बता दें कांग्रेस शासित सभी राज्यों में यह कानून नहीं लागू होगा जबकि पश्चिम बंगाल और केरल के सीएम पहले ही मना कारक चुके है. इस कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू इस नए कानून को साथ प्रतिशत जनता पर लागू होना मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि बीजेपी का अब केवल चालीस प्रतिशत देश की जनता पर ही बीजेपी के राज्य सरकारें बची है. 

Tags:    

Similar News