उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी को लगाया फोन, 5 मिनट हुई बात और फिर ....?

Update: 2019-11-11 11:59 GMT

नई दिल्‍ली. महाराष्‍ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही सरगर्मियों के बीच बड़ी खबर आ रही है. शिवसेना के सूत्रों के अनुसार पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की है. सूत्रों के मुताबिक यह बातचीत करीब 5 मिनट हुई है.

हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस शिवसेना को समर्थन दे रही है. कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक सोनिया गांधी के आवास पर चल रही है. इन नेताओं में अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता शामिल हैं.

वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने बैठक से पहले बयान दिया था कि इस बैठक के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी. सोनिया गांधी ने अपने विधायकों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत भी की है. वहीं, शिवसेना ने राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मिलने का वक्त भी बदल दिया है.

पहले शिवसेना 2:30 बजे गवर्नर से मिलने वाली थी, लेकिन अब 5 बजे ये मुलाकात होगी. बता दें कि राज्यपाल ने शिवसेना को बहुमत पत्र सौंपने के लिए देर शाम 7:30 बजे तक का वक्त दिया है.

Tags:    

Similar News