महाराष्ट्र में उद्दव ठाकरे 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे

Update: 2019-11-27 02:39 GMT

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के अगले सीएम उद्धव ठाकरे होंगे. मंगलवार को कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक में इस पर मुहर लग गई. वह 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनके पास बहुमत नहीं है, इसलिए वह राज्यपाल को इस्तीफा सौंप रहे हैं.

28 नवंबर को CM पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे

#शिवसेना (Shiv Sena) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. खबर है कि वह 28 नवंबर को शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

 #उद्दव ठाकरे 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. महाराष्ट्र में कांग्रेस को भी डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है.

#वहीं, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने बुधवार को सुबह 8 बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.

#प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर (Kalidas Kolambkar) बुधवार को सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

Tags:    

Similar News