ओडिसा के कटक में Mumbai-Bhubaneswar Lokmanya Tilak Express ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर, 40 घायल

Update: 2020-01-16 04:07 GMT

कटक: मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ने गुरुवार सुबह करीब 7 बजे एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा कटक के पास सलगांव और नेरगुंडी स्टेशन के बीच हुआ।

ओडिशा के कटक में गुरुवार सुबह भारी कोहरे की वजह से हुए ट्रेन हादसे में 40 लोग घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोहरे की वजह से घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में भी देरी हो रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई से भुवनेश्वर जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसा गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब सलागांव और निरगुंडी के बीच हुआ। गाड़ी नंबर 12879 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के मालगाड़ी से टकराने की वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई।




 ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। कोहरे की वजह से घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में भी देरी हो रही है।

कटक रेल हादसाः रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। भुवनेश्वर डेह क्वॉर्टर- 18003457401/402, भुवनेश्वर स्टेशन- 0674-1072, पुरी- 06752-1072, इसके अलावा ट्रेन हादसे की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1072 पर भी ली जा सकती है।

Tags:    

Similar News