अटल की 95वीं जयंती: राष्ट्रपति-पीएम ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, लखनऊ में प्रतिमा का अनावरण करेंगे मोदी

मोदी आज लखनऊ में वाजपेयी की 25 फीट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा का अनवारण भी करेंगे

Update: 2019-12-25 03:51 GMT

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'सदैव अटल' पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई नेताओं ने समाधी स्थल पर फूल चढ़ाए। मोदी आज लखनऊ में वाजपेयी की 25 फीट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा का अनवारण भी करेंगे। यह प्रतिमा अटल की सबसे ऊंची प्रतिमा है। वहीं, नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए लखनऊ में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

मोदी यहां अटलजी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री करीब एक घंटे लखनऊ में रहेंगे। वे अमौसी एयरपोर्ट से सीधे लोकभवन पहुंचेंगे, जहां प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम है। इसमें प्रधानमंत्री अटलजी के साथ के संस्मरणों को भी साझा करेंगे। पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में अटलजी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' जाकर श्रद्धांजलि दी थी। अटलजी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था। 

Tags:    

Similar News