Aurangabad Crime: बिजली कनेक्शन विवाद में कलयुगी बेटे ने ली पिता की जान, आरोपी गिरफ्तार

Aurangabad Crime: औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां राज्य के रानीगंज गांव में एक बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पुत्र को गिरफ्तार करके शव को कब्जे में ले लिया है।;

Update: 2024-04-17 09:02 GMT

Aurangabad Crime: औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां राज्य के रानीगंज गांव में एक बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पुत्र को गिरफ्तार करके शव को कब्जे में ले लिया है।

बिजली के बिल को लेकर हुई लड़ाई

इस मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता पुत्र रानीगंज में ही लिट्टी,चोखा और चाय की संयुक्त रूप से एक गुमटी चलाते थे। उनके घर पिछले 15 दिनों से बिजली का कनेक्शन कटा हुआ था क्योंकि उनका बिजली का बिल बकाया था। इसी को लेकर पिता और पुत्र में लड़ाई हुई। बेटे ने बिजली का बिल भरते हुए अपने पिता से कनेक्शन जुड़वाने की बात कही फिर पैसे की कमी होने की वजह से पिता ने असमर्थता जताई और बेटों को ही मिलकर बिल जमा करने की बात कह ही।

गुस्से में दबा दिया गला

पुलिस ने बताया इसी को लेकर दोनो में खूब गरमा गरमी हुई और गुस्से में आकर पुत्र ने पिता का गला दबा दिया। गला दबाने के वजह से पिता वहीं गिर पड़े। फिर परिवार के अन्य सदस्य उनको सामूदायिक केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और फरार बेटे को गिरफ्तार कर लिया और शव का पोस्टमार्टम हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News