Sydney Mall Stabbing Attack: सिडनी में मॉल के अंदर चाकूबाजी; 5 लोगों की मौत, पुलिस ने हमलावर को मारी गोली

Sydney Mall Stabbing Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बड़ी घटना घटी है। यहां एक एक शॉपिंग सेंटर में शनिवार को चाकू से किए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध के भी मारे जाने की खबर है।;

Update: 2024-04-13 11:29 GMT

Sydney Mall Stabbing Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बड़ी घटना घटी है। यहां एक एक शॉपिंग सेंटर में शनिवार को चाकू से किए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध के भी मारे जाने की खबर है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस हमले में एक बच्चे समेत कई लोग घायल हुए हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त एंथनी कुक ने बताया कि एक व्यक्ति मॉल में चाकू लेकर घुस आया और लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। उसने नौ लोगों पर चाकू से वार किया, जिसमें पांच की मौत हो गई। बाद में पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी। कुक ने बताया कि संदिग्ध ने इस वारदात को अकेले अंजाम दिया और अब कोई खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को यह मालूम नहीं है कि अपराधी कौन था और हमले के पीछे का उद्देश्य क्या था।

शॉपिंग सेंटर में मची अफरा-तफरी

मीडिया में आयी खबरों में कहा गया कि सिडनी के एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। ऑस्ट्रेलिया में एबीसी टीवी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने बॉन्डी जंक्शन में वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर में खरीदारों को बचाया। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने बताया था कि चाकू के हमले में चार लोगों की मौत हो गयी है। अखबार ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मारी गयी है लेकिन अभी उसकी स्थिति का पता नहीं चल पाया है। वायरलय वीडियो में शॉपिंग सेंटर के आसपास लोगों की भीड़ के साथ कई एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां दिखाई दे रही हैं।

प्रत्ययक्षदर्शियों ने बताई पूरी घटना

घटना के प्रत्यक्षदर्शी रोई हबरमैन ने एबीसी को बताया कि उन्होंने एक दुकान में शरण ली। उन्होंने कहा, अचानक मैंने एक या दो गोली चलने की आवाज सुनी और हमें नहीं पता था कि क्या करें। फिर दुकान में एक महिला हमें पीछे एक जगह पर लेकर गयी जिसे बंद किया जा सकता था। इसके बाद उन्होंने दुकान बंद कर दी और बाद में हमें बाहर निकाला। घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा, हमारी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के प्रति हैं जिनकी इस हमले में जान चली गई है। हम पुलिस की बहादुरी को भी सलाम करते हैं।

Tags:    

Similar News