Bihar Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं मनीष कश्यप, पश्चिम चंपारण से निर्दलीय लड़ रहे हैं चुनाव
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण से निर्दलीय मैदान में उतरे हैं और अब उनको लेकर सूत्रों के हवाले से यह खबर भी मिल रही है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि वह फिलहाल दिल्ली पहुंच चुके हैं.;
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से वार्ता के बाद इस बात पर सहमति बनी है. बता दें कि मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण से निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. सूत्रों के हवाले से यह खबर भी मिली है कि मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यूट्यूबर मनीष कश्यप चुनावी प्रचार कर रहे हैं और भाजपा सांसद संजय जायसवाल के मुकाबले में खड़े हैं. अब तक वह इस सीट पर कड़ी टक्कर देने वाले प्रत्याशी के रूप में समझे जा रहे हैं और दिन रात चुनाव प्रचार में लगे हैं. हालांकि, अब जब मनीष कश्यप के भाजपा में शामिल होने की खबर आई है तो यह भाजपा के लिए राहत की खबर हो सकती है.
बताया जा रहा है कि कई दिनों से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी मनीष कश्यप को मनाने की कोशिश में लगे थे. उन्हें खास तौर पर मनीष कश्यप से मिलने के लिए भेजा भी गया था. अब सूत्रों से खबर है कि दिल्ली में मनीष कश्यप बीजेपी का दामन थामेंगे.