BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का Twitter अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने रूस-यूक्रेन को लेकर लिखी ये बात!

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रविवार को ट्विटर अकाउंट हो गया.;

Update: 2022-02-27 05:20 GMT

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रविवार को ट्विटर अकाउंट हो गया. हैकर ने अकाउंट हैक करने बाद सॉरी भी लिखा. इस जानकारी के आने के बाद उनके ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया- ''सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया. यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की ज़रूरत है.''


हालांकि अब उनका ट्विटर अकाउंट बहाल (restore) हो गया है. जेपी नड्डा की ओर से कहा गया है कि हम सही कारण का पता लगाने के लिए ट्विटर से बात कर रहे हैं. इससे पहले जेपी नड्डा की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया गया था. सुबह किए गए ट्वीट में जेपी नड्डा ने लिखा- ''आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पाँचवें चरण की सभी 61 सीटों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा राज्य में एक सशक्त सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं. पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए आगे आयें.''


Tags:    

Similar News