असम में BJP को बड़ा झटका : 40 सीटों पर हुए निकाय चुनाव में बीजेपी केवल 5 सीटें जीत पाई
बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) चुनावों में बीपीएफ ने 40 में से 28 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।;
असम में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।असम में हुए निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को झटका लगा है। लगभग पांच साल बाद बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) एक बार फिर सत्ता में वापसी की ओर बढ़ती दिख रही है। प्रारंभिक नतीजों में बीपीएफ ने 40 में से 19 सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि बहुमत के लिए 21 सीटों की आवश्यकता होती है।
बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) चुनावों में भारी जीत हासिल की है। उसने 40 में से 28 सीटें जीतकर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) और भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया है, जो निवर्तमान परिषद में संयुक्त रूप से सत्ता में थे।
यूपीपीएल ने सात और भाजपा ने पाँच सीटें जीतीं, जो 2020 के बीटीसी चुनावों में क्रमशः 12 और नौ सीटों से काफी कम है। उस समय बीपीएफ ने 17 सीटें जीती थीं, लेकिन भाजपा और यूपीपीएल ने 2003 में परिषद के गठन के बाद पहली बार बीपीएफ को सत्ता से बाहर करने के लिए चुनाव-पश्चात गठबंधन बनाया था।