Delhi Liquor Policy: केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित, जानें कोर्ट में क्या हुआ?

Delhi Liquor Policy: शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल की रिमांड पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगी।

Update: 2024-03-28 09:48 GMT

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल की रिमांड पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगी। ED ने अदालत में कहा कि आम आदमी पार्टी ने घूस ली तथा इसका इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किया गया। ईडी ने कहा कि हमारे पास इस बात के दस्तावेज मौजूद हैं कि हवाला रूट के जरिए इन पैसों का उपयोग गोवा के चुनाव में किया गया।

क्या बोले केजरीवाल?

कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया कि मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया। उन्होंने कोर्ट में कहा कि लोग ईडी के दबाव में गवाह बन रहे हैं तथा बयान दे रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ये मामला दो साल पहले से चल रहा है और मेरे घर पर इतने सारे मंत्री आते हैं। वो लोग खुसर-पुसर करते हैं। यह क्या किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने का आधार हो सकता है।

Tags:    

Similar News