Delhi News: BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, तीन राज्यों के CM पर चल रहा मंथन

Delhi News: PM Modi warmly welcomed in BJP Parliamentary Party meeting, CM of three states will be discussed;

Update: 2023-12-07 05:27 GMT

Delhi News: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली बंपर जीत के बाद आज यानी गुरुवार सुबह 9 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू हुई. बैठक में पहुंचे पीएम मोदी का सभी बीजेपी सांसदों ने जोरदार तालिओं के साथ उनका स्वागत किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फूलमाला और गमछा पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. दरअसल, इन तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को ही दिया जा रहा है.

तीनों राज्यों के सीएम को लेकर होगी चर्चा

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में फतेह किए गए तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेकर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र के चौथे दिन यह बैठक होने जा रही है. इस सत्र में यह बीजेपी संसदीय दल की यह पहली बैठक है. बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे.

हाल ही में घोषित हुए पांच राज्यों के चुनाव नतीजों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि अब वह हिंदी पट्टी के एक बड़े हिस्से में सत्ता से बाहर हो गई है. मध्य प्रदेश में बीजेपी करीब 20 साल से सत्ता में है और उसने इस चुनाव में163 सीटों के साथ शानदार जनादेश हासिल किया. जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. राजस्थान में बीजेपी 115 और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 सीटें मिली हैं.

Tags:    

Similar News