Dubai Rain: एयरपोर्ट डूबा, स्कूल-कॉलेज और मेट्रो भी बंद; दुबई में बाढ़ ने मचाई तबाही

DubaiRain: मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE)और उसके आसपास के मुल्कों मेंमूसलाधार बारिश हुई। UAE की हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई शहर बाढ़ से जाम हो गए हैं। इतना ही नहीं भारी बारिश से आई बाढ़ से पड़ोसी मुल्क ओमान में 18 लोगों की मौत हो गई है।

Update: 2024-04-17 09:39 GMT

DubaiRain: मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE)और उसके आसपास के मुल्कों मेंमूसलाधार बारिश हुई। UAE की हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई शहर बाढ़ से जाम हो गए हैं। इतना ही नहीं भारी बारिश से आई बाढ़ से पड़ोसी मुल्क ओमान में 18 लोगों की मौत हो गई है।

भारी बारिश से आई बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा असर दुबई के ट्रैफिक पर पड़ा है। दुबई में सड़क यातायात के साथ-साथ हवाई यातायात भी बाधित हुई है। पानी से दुबई का एयरपोर्ट लबालब भर गया है। दुबई में बाढ़ आने के वजह से कई उड़ानें भी रद्द करनी पड़ी। दुबई पुलिस ने सोमवार को खराब मौसम के प्रति लोगों को सचेत करते हुए पब्लिक सेफ्टी एडवाइजरी जारी की थी। दुबई, अबू धाबी सहित कई बड़े शहरों में UAE के मौसम विभाग नेअगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।

कई लोगों की हुई मौत

UAE के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने बताया किगलवार दोपहर से बुधवार सुबह तक पश्चिमी क्षेत्रों से खराब मौसम की एक और लहर शुरू हो सकती है। इसके अलावा देश के कई इलाकों में भी फैल सकती है। देश की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार (14 अप्रैल) और सोमवार (15 अप्रैल) को ओमान के विभिन्न हिस्सों में अचानक भारी बारिश से आई बाढ़ की वजह से कम से कम 17 लोगों की जान चले गई है। बुधवार तक मौसम खराब रहने की उम्मीद है।      

Tags:    

Similar News