Dust Storm: दिल्ली में आंधी-तूफान के कारण दिखा तबाही का मंजर, 2 लोगों की मौत, 6 से ज्यादा लोग घायल

Dust Storm: पिछले कई दिनों से दिल्ली में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था। लेकिन शुक्रवार शाम को तेज आंधी और बारिश हुई, जिससे मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है।;

Update: 2024-05-11 09:38 GMT

mausam ne phir badala mijaaj, ab in raajyon mein bhaaree baarish ka alart

Dust Storm: पिछले कई दिनों से दिल्ली में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था। लेकिन शुक्रवार शाम को तेज आंधी और बारिश हुई, जिससे मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। गौरतलब है कि धूल और आंधी के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई जगहों पर पेड़ उखड़कर गिर गए, जिसकी वजह से लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला। तूफान के कारण पेड़ उखड़ने से छह लोग घायल हो गये और दो की मौत हो गयी।

एंबुलेंस के ऊपर गिर साइन बोर्ड, कोई घायल नहीं

आपको बता दें कि पश्चिमी दिल्ली में आए तेज तूफान के बाद द्वारका मोड़ पर एक साइन बोर्ड एंबुलेंस पर गिर गया था। कुछ छोटे वाहन भी इस साइन बोर्ड की चपेट में आ गए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। घटना के तुरंत बाद मरीज को दूसरे वाहन से अस्पताल ले जाया गया। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के कारण नोएडा के सेक्टर 58 में एक इमारत की मरम्मत के लिए लगाई गई शटरिंग गिर गई, जिससे कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

आज और कल हल्ली बारिश के आसार

वहीं राजधानी में शनिवार और रविवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को धूलभरी आंधी चलने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलेगी। साथ ही, हल्की बारिश होने के आसार हैं। इससे अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस हर सकता है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने के साथ 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। अगर बारिश होगी तो यह मई का पहला पश्चिमी विक्षोभ होगा।

13 राज्यों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को देश के 13 राज्यों में बारिश, गरज और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा उत्तराखंड, तमिलनाडु, दक्षिणी पंजाब, हरियाणा, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, करनाटक और केरल भी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News