Gujarat 12th Board Results 2024: गुजरात बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, बस एक क्लिक में ऐसे देखें रिजल्ट

Gujarat 12th Board Results 2024: गुजरात 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है. ऐसे में आप एक क्लिक में रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Update: 2024-05-09 09:54 GMT

Gujarat 12th Board Results 2024: गुजरात बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी कर दिए गए हैं. 12वीं जनरल स्ट्रीम में 91.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 82.45 फीसदी रहा है. इस वर्ष साइंस स्ट्रीम में लड़कों ने लड़कियों की तुलना में मामूली अंतर से बेहतर प्रदर्शन किया है. 82.35 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. वहीं, 83.53 फीसदी लड़के सफल हुए हैं. अगर आसानी से रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकते हैं.

बस एक क्लिक में देखें रिजल्ट

छात्र अपने एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर और रोल कोड की मदद से गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार परीक्षा में कुल 4.77 लाख छात्रों ने भाग लिया था. परीक्षा 11 मार्च को ली गई थी. अब छात्रों का आज रिजल्ट जारी हो चुका है. छात्रों को नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या है रिजल्ट चेक करने का तरीका?

  • रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
  • वेबसाइट पर जाते ही रिजल्ट्स का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • इस ऑप्शन पर जाने के बाद चेक रिजल्ट्स फोर गुजरात बोर्ड एचएससी रिजल्ट्स 2024 के लिंक पर क्लिक करें
  • लॉगिन करते रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा
  • रिजल्ट चेक करने के बाद आप आसानी से प्रिंट करा सकते हैं

कितना होता है पासिंग मार्क्स?

यदि कोई छात्र सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करता है तो वह उत्तीर्ण हो जाएगा. अगर ये संख्या कम होगी तो छात्र फेल हो जाएगा। हालांकि, यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो बोर्ड द्वारा उसे कंपार्टमेंट की सुविधा दी जाती है.

Tags:    

Similar News