Gujarat News: समुद्री रास्ते से पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 300 करोड़ की ड्रग्स और हथियारों समेत 10 गिरफ्तार

Gujarat News: Pakistani infiltration attempt by sea route failed, 10 arrested including drugs and weapons worth Rs 300 crore

Update: 2022-12-26 15:30 GMT

Gujarat News: भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सोमवार तड़के एक संयुक्त अभियान में भारतीय जल क्षेत्र से चालक दल के 10 सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा। नाव से 300 करोड़ रूपये का 40 किलोग्राम नशीला पदार्थ और गोला-बारूद बरामद किया गया। यह जानकारी भारतीय तट रक्षक ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर 25-26 दिसंबर की रात के दौरान ऑपरेशन चलाया। अपनी रणनीति के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास अपने जहाज ICGS अरिंजय को तैनात किया था।

इसी दौरान, तड़के पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौका अल सोहेली को भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया। भारतीय तटरक्षक बल ने नाव को रोकने के लिए कहा जिसके बाद पाकिस्तानी नाव ने टालमटोल शुरू कर दी और चेतावनी के शॉट लगाने पर भी नहीं रुकी। जिसके बाद घोर अंधेरे में अरिंजय जहाज ने युद्धाभ्यास किया और नाव को रोक दिया।

नाव की जांच करने पर उसमें बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और लगभग 40 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। नशीले पर्दाथ की कीमत 300 रुपये बताई जा रही है। आगे की जांच के लिए चालाक दल और नाव को ओखा लाया जा रहा है। वहीं, एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी नाव के चालक दल से छह पिस्तौल और 120 राउंड बरामद किए हैं। नाव कराची के पास कहीं से शुरू हुई थी। 

Tags:    

Similar News