Gujarat University: गुजरात विश्वविद्यालय में नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर हमला, दो अस्पताल में भर्ती
Gujarat University: गुजरात यूनिवर्सिटी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों पर हमला हुआ है। दरअसल, विश्वविद्यालय के ए ब्लॉक कैंपस में कुछ दंगाईओं ने अफगानिस्तान औऱ उज्बेकिस्तान के विदेशी छात्रों पर हमला कर दिया।;
Gujarat University: गुजरात यूनिवर्सिटी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों पर हमला हुआ है। दरअसल, विश्वविद्यालय के ए ब्लॉक कैंपस में कुछ दंगाईओं ने अफगानिस्तान औऱ उज्बेकिस्तान के विदेशी छात्रों पर हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि नमाज पढ़ने को लेकर इन पर हमला किया गया। ये हमला उस वक्त हुआ जब छात्र नमाज पढ़ रहे थे।
ये घटना 16 मार्च की रात में हुई जिसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में दहशत फैल गया। छात्रों पर लाठियों से हमले किए गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई जो यूनिवर्सिटी कैंपसे में लगे कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार, ये छात्र हॉस्टल कॉलेज परिसर में नमाज पढ़ रहे थे। इसी से नाराज कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया जिसके बाद ये बात हाथापाई तक पहुंच गई।
कमरों में की गई तोड़फोड़
विदेशी छात्र दावा कर रहे हैं कि से आए कुछ लोग अचानक उनकी हॉस्टल बिल्डिंग में घुस आए और उनसे बहस करने लगे। फिर उन्हें कहा गया कि हॉस्टल में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है। इस पर दोनों गुटों के बीच विवाद पैदा हो गया और फिर मारपीट शुरू हो गई। पीड़ित छात्रों का कहना है कि उनके कमरों में तोड़फोड़ की गई। लैपटॉप, मोबाइल फोन और शीशें भी तोड़ दिए गए। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची हमलावर भाग गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
घायल छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
जैसे ही घटना की सूचना मिली विधायक इमरान खेड़ावाला, पूर्व विधायक ग्यासुद्दीन शेख सहित नेता मौके पर पहुंचे। घायल छात्रों को इलाज के लिए एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस पूरे मामले की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने भी इस पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं इस घटना को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी सोशल मीडिया X पर वीडियो का पोस्ट शेयर किया है और केंद्र पर हमला बोला है।