Haryana News: सीएम मनोहर लाल ने महिलाओं से किया बड़ा वादा, कहा- एक महिला तीन पीढ़ियों को संभालती है

Update: 2024-03-06 08:49 GMT

Haryana News: हरियाणा के करनाल में लखपति दीदी सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अंदर एक विशेष गुण है, उनकी बहादुरी और उनकी संपन्नता लेकिन इसके साथ ही उन्हें कष्ट भी अधिक होते हैं। अगर महिला परिवार में संस्कारित है तो वे तीन पीढ़ियों को सुधार देती हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इतने बड़े महत्वपूर्ण हिस्से के लिए प्रधानमंत्री ने महिलाओं के हित में यह योजना लाए, जिसमें सेल्फ हेल्प, कौशल विकास सहित अन्य शामिल हैं। हरियाणा में लगभग 55,000 सेल्फ हेल्प ग्रुप बने हुए हैं।

सीएम मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में करीब पांच हजार बहनों को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जाएगी, इन्हें ड्रोन दीदी बनाएंगे। इस संदर्भ में 200 बहनों को ड्रोन उपलब्ध करा कर काम भी दिला दिया गया है। लिक्विड यूरिया छिड़काव के लिए ड्रोन सीख कर महिलाएं कारगर साबित होंगी। जो बहनें रसोई तक सीमित थी वो अब वैज्ञानिक तौरपर ड्रोन चला रहा है, सीख रही हैं।

करनला में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि लखपति बनने के बाद वो पूरे परिवार को सपोर्ट करती हैं। एक महिला तीन पीढ़ियों को संभालती है। उन्होंने कहा, "जन संवाद में मैने देखा बहनें अच्छा काम कर रही है, उन्हें सांझा बाजार देने का काम किया है। फतेहाबाद में सांझा बाजार तैयार है, जल्द ही उद्धघाटन होगा।

इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि 'लखपति दीदी सम्मेलन' के दौरान ड्रोन उड़ाते हुए दिखे। उन्होंने कहा, "हमने वादा किया है कि हम महिलाओं को 5000 ड्रोन मुहैया कराएंगे ताकि उन्हें कृषि में हर तरह से मदद मिल सके।"

Similar News