भारत में पिछले 24घंटे में #COVID19 के सर्वाधिक 15,968 नए मामले आये सामने

Update: 2020-06-24 04:10 GMT

भारत में पिछले 24घंटे में #COVID19 के सर्वाधिक 15,968 नए मामले सामने आए और 465 मौतें हुईं.  देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,56,183 है. जिनमें 1,83,022 सक्रिय मामले, 2,58,685 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 14,476मौतें शामिल हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 23 जून तक कुल 73,52,911 सैंपल का टेस्ट किया गया. पिछले 24 घंटों में 2,15,195 सैंपल टेस्ट किए गए है. टेस्ट अब धीरे धीरे बढ़ते जा रहे है. 

देश में प्रत्येक दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढती नजर आ रही है. जबकि सरकार रोज ही इस पर सख्त नजर आ रही है. उधर कोरोना को लेकर दवा बनाने की जंग चल रही है. भारत में योग गुरु के नाम से मशहूर बाबा रामदेव भी इस  जंग में कूद गये और उन्होंने मंगलवार को कोरोनिल नामक दवा को कोरोना रोकने के लिए लॉन्च कर दी है. हालांकि कुछ देर में आयुष मंत्रालय ने इस पर बाबा से जबाब भी माँगा है. 


Full View


Tags:    

Similar News