नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देश में कोरोना के 4.03 लाख से ज्यादा नए मामले, पिछले 24 घंटे में 4092 मौतें

2,22,96,414 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।

Update: 2021-05-09 04:15 GMT

कोरोना की दूसरी लहर नें चिंता बढ़ा दी है। देश में छठी बार चार लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं और यह लगातार पांचवी बार है जब भारत में कोरोना के मामले चार लाख से ऊपर आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों की माें तो पिछले 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 4092 लोगों की मौतें हुई हैं और इसी दौरान 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं वहीँ 3,86,444 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह से देश में अब तक कुल 2,42,362 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि 2,22,96,414 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 20,23,532 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,94,39,663 हुआ।

 डरा रहे संक्रमण के मामले

30 अप्रैल : 4,02,014

5 मई : 4,12,624

6 मई : 4,14,280

7 मई : 4,06,902

8 मई : 4,03,626 

9 मई : 4,03,738 

80 फीसदी सक्रिय मामले सिर्फ 12 राज्यों में

देश में इस समय 37.23 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। जबकि इनमें से 80.68 फीसदी मामले सिर्फ 12 राज्यों में हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 6.28 लाख, कर्नाटक में 5.48 लाख, केरल में 4.17 लाख, यूपी में 2.45 लाख और राजस्थान में 1.99 लाख सक्रिय मामले हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में हैं।

Tags:    

Similar News