Israel Hamas war : इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारत ने फिलिस्तीन को भेजी मदद

इजरायल-हमास के बीच युद्ध की वजह से गाजा इन दिनें बड़े संकट से जूझ रहा है.

Update: 2023-10-22 06:50 GMT

हमास और इजराइल के बीच युद्ध के बीच भारत ने रविवार को गाजा पट्टी में संघर्षग्रस्त फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता भेजी। फिलिस्तीन को लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी गई है, जो मिस्र के रास्ते देश तक पहुंचेगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर आईएएफ सी-17 उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई।" ।"

भारत ने इस विमान के जरिए फिलिस्तीन के लोगों के लिए करीब 6.5 टन चिकित्सीय सहायदा और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी है. इसमें आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छताएं सेवाएं, पानी को साफ करने वाली दवाओं समेत कई वस्तुएं भेजी हैं.

Tags:    

Similar News