IPL को मिला नया चैंपियन,गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीता खिताब।
राजस्थान रॉयल्स का दूसरी बार विजेता बनने का सपना टूटा;
इंडियन प्रीमियर लीग को 6 साल बाद नया चैंपियन मिल गया है. आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू कर रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) विश्व की सबसे मशहूर लीग की सबसे नई चैंपियन बन गई है. नई टीम और नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जुगलबंदी ने आईपीएल 2022 का रोमांचक अंत कर दिया. अहमदाबाद में रविवार 29 मई को खेले गए फाइनल में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 का खिताब जीत लिया. इसके साथ ही गुजरात आईपीएल का खिताब जीतने वाली सातवीं टीम बन गई. इतना ही नहीं, गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ उसके ही कीर्तिमान की बराबरी कर ली. 2008 में पहले ही सीजन का खिताब जीतने वाली राजस्थान के बाद गुजरात पहली टीम बनी, जिसने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीत लिया.
पहली बार विजेता बनी गुजरात टाइटंस
2008 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची राजस्थान के सामने उस गुजरात टाइटंस को हराने की चुनौती थी, जिससे वह इस सीजन में पहले ही दो बार हार चुकी थी. ये इतना आसान नहीं होने वाला था क्योंकि गुजरात लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. हालांकि, राजस्थान ने जिस अंदाज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को क्वालिफायर में हराया था, उससे जोरदार मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और राजस्थान के दूसरी बार विजेता बनने का अपना टूट गया।
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी हुई फेल
पूरे सीजन में जिस टीम के प्लेयर के पास ऑरेन्ज कैप रही हो, उसी टीम की बल्लेबाजी ने फाइनल में दगा दे दी. राजस्थान फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में सिर्फ 130 रन ही बना पाई. ऑरेन्ज कैप होल्डर जोस बटलर ने इस मैच में 39 रन बनाए, यह काफी धीमी पारी थी लेकिन इसके बाद वह टीम के टॉप स्कोरर रहे.
गुजरात टाइटंस की शानदार गेंदबाजी
जोस बटलर के बाद यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. गुजरात टाइटन्स की शानदार बॉलिंग के आगे राजस्थान की बैटिंग फेल साबित हुई. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 3 विकेट लिए, जबकि स्टार बॉलर राशिद खान ने सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया।
IPL जीतने वाली टीमें
1. 2008- राजस्थान रॉयल्स
2. 2009- डेक्कन चार्जर्स
3. 2010- चेन्नई सुपर किंग्स
4. 2011- चेन्नई सुपर किंग्स
5. 2012- कोलकाता नाइट राइडर्स
6. 2013- मुंबई इंडियंस
7. 2014- कोलकाता नाइट राइडर्स
8. 2015- मुंबई इंडियंस
9. 2016- सनराइजर्स हैदराबाद
10. 2017- मुंबई इंडियंस
11. 2018- चेन्नई सुपर किंग्स
12. 2019- मुंबई इंडियंस
13. 2020- मुंबई इंडियंस
14. 2021- चेन्नई सुपर किंग्स
15. 2022- गुजरात टाइटन्स