जयराम रमेश ने SC में डाली याचिका, कहा- खाद्य सुरक्षा कानून लागू करना है जरूरी

Update: 2020-05-05 04:15 GMT

नयी दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय से मांग की कि केंद्र तथा राज्य सरकारों को कोविड-19 महामारी के दौरान सभी के लिए खाद्य सुरक्षा का सार्वभौमिक कवरेज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाए।

रमेश ने कहा कि खबरों के मुताबिक गरीबों और वंचितों के बड़े वर्ग को बंद के दौरान भोजन नहीं मिल पा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपनी जनहित याचिका में कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भोजन की भारी कमी है और इस लिहाज से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, 2013 और ऐसे अन्य उपायों को लागू करना जरूरी है।

  

Tags:    

Similar News