49th Chief Justice of India Uday Umesh Lalit: न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया

Justice Uday Umesh Lalit appointed as the 49th Chief Justice of India: Ministry of Law and Justice

Update: 2022-08-10 13:35 GMT

49th Chief Justice of India Uday Umesh Lalit

भारत सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है,  न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम का प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना ने किया था। जिस प्रस्ताव को भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है। 

राष्ट्रपति ने जस्टिस यूयू ललित को CJI नियुक्त किया

जस्टिस यूयू ललित भारत के 49वें CJI होंगे

27 अगस्त को पद की गोपनीयता की शपथ लेंगे

वर्तमान CJI ने जस्टिस यूयू ललित को बधाई दी

जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल 8 नवंबर तक होगा।

आदेश हुआ जारी 



 


Tags:    

Similar News