KCR Hospitalised: तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव हुए घायल, अस्पताल में कराया गया एडमिट

Telangana Ex CM KCR hospitalized after getting injured: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर अपने फार्महाउस में गिरने के बाद घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है.;

Update: 2023-12-08 06:49 GMT

Telangana Ex CM KCR hospitalized after getting injured: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर अपने फार्महाउस में गिरने के बाद घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव गुरुवार को एर्रावल्ली गए थे. यहां वे अपने फार्महाउस में ठहरे थे. देर रात केसीआर यहां अचानक फिसलकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रेवंत रेड्डी बने हैं तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री

बता दें कि तेलंगाना में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने से रोक दिया. कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस ने 64 सीटें जीतीं, जबकि बीआरएस को 39 सीटें मिलीं.

Tags:    

Similar News