खुशबू सुंदर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, BJP में आज हो सकती हैं शामिल

खुशबू सुंदर ने कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2020-10-12 04:54 GMT

नई दिल्ली : अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar) ने कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही खुशबू सुंदर ने कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दिया है। खुशबू सुंदर बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। रविवाह (11 अक्टूबर) को तमिलनाडु की नेता दिल्ली आई हैं। हालांकि बीजेपी में शामिल होने की बात पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था। खुशबू सुंदर ने कहा था कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं।

लोकप्रिय स्टार खुशबू इससे पहले भी कई पार्टियों से जुड़ी हैं. वह 2010 में DMK में शामिल हुई थीं, जब DMK सत्ता में थी. उस समय, अभिनेत्री ने कहा था, "मुझे लगता है कि मैंने सही निर्णय लिया है. मुझे लोगों की सेवा करना बहुत पसंद है. मैं महिलाओं की भलाई के लिए काम करना चाहती हूं."

Tags:    

Similar News