यूट्यूब ने स्पेशल कवरेज न्यूज़ को 7 दिनों के लिए वीडियो अपलोड करने पर लगाई रोक!

स्पेशल कवरेज न्यूज़ लगातार शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर बात कर रहा था...!;

Update: 2025-05-15 15:26 GMT

भारत सरकार अब जनता की आवाज उठाने वाले उन सभी यूट्यूब चैनलों को एक एक करके सबक सिखा रही है। इस बार कम्यूनिटी गाइडलाइंस के जरिए राजनैतिक डिबेट और सपा कांग्रेस के नेताओं के इंटरव्यू पर रोक लगाकर आने वाले 7 दिन के वीडियो अपलोडिंग पर रोक लगा दी है।

चूंकि स्पेशल कवरेज न्यूज लगातार शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर बात कर रहा था जिसके कारण लोग सरकार से नाराज हो रहे थे। इस समय स्पेशल कवरेज न्यूज को लगभग एक करोड़ दर्शक एक माह में देख रहे थे जिससे सबको परेशानी हो रही थी।

स्पेशल कवरेज ने लखीमपुर खीरी की टंकी की खबर चलाई जिसका शीर्षक था गुब्बारे की तरह फट गई पानी की टंकी, अखिलेश यादव से रेखा गुप्ता ने मांगी मांगी, मनोज यादव ने बताया मनोज मुंतशिर को दो कौड़ी का आदमी, ट्रंप के बयान से सनसनी, यूपी में दलित को जमकर पीटा, अखिलेश से सवाल करने वाला बीजेपी नेता समेत एक दर्जन वीडियो हटा दिए और हमारी अपलोडिंग अगले 7 दिन को बंद कर दी है ।

यूपी में शिक्षामित्र ,अनुदेशक, रसोइया, ग्रामप्रहरी और संविदा कर्मियों की आवाज से भयभीत सरकार ने आवाज रोकने की कोशिश की है।

जब हमने ईवीएम को लेकर प्रकाशित एक किताब के लेखक संजय कुमार सिंह का इंटरव्यू लिया उसके दूसरे दिन ही हमारी अपलोडिंग रोक दी गई है।

संपादक शिवकुमार मिश्रा ने बताया कि इससे पहले मार्च के महीने में एक न्यूज एजेंसी के जरिए हमला बोला गया उससे जैसे तैसे 22 मार्च को चैनल बचाया था। लेकिन ये आवाज न कोई रोक सकता है न रुकेगी अब और ताकत से उठेगी सिर्फ 7 दिन बाद आपके साथ और सहयोग की जरूरत है।


Tags:    

Similar News