किसान दिवस LIVE : किसानों के आंदोलन का 28वां दिन

किसान आंदोलन के बीच एक आज पूरा देश ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ मना रहा है..

Update: 2020-12-23 05:08 GMT

नई दिल्ली : किसान आंदोलन (Farmers Protest) के दिन बीतते जा रहे हैं लेकिन अबतक कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. आज प्रदर्शन का 28वां दिन है. सरकार के साथ आगे बातचीत होगी या नहीं इसका किसान आज फैसला करेंगे. दूसरी तरफ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बातचीत से हल निकलने की उम्मीद जताई है.

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 28 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच एक तरफ आज पूरा देश 'राष्ट्रीय किसान दिवस' मना रहा है तो दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन ने एलान किया है कि आज हम एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे. किसान संगठनों ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह आज दोपहर का भोजन न पकाएं. किसान दिवस हर साल 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जन्मदिन पर मनाया जाता है.



Tags:    

Similar News