LIVE: भारत-अमेरिका में कई डील, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप का साझा बयान

Update: 2020-02-25 08:10 GMT

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज दिल्ली में हैं। इससे पहले वह पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ आगरा गए थे। आज मेलानिया के साथ डोनाल्ड राजघाट गए महात्मा गांधी की समाधि को श्रद्धांजलि देने। इसके बाद मेलानिय ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूल गई और डोनाल्ड ने पीएम मोदी के साथ बैठक की। शाम को राष्ट्रपति भवन में उनके स्वागत में डिनर का आयोजन किया जाएगा। 

LIVE UPDATE 

मैं राष्ट्रपति कोविंद और भारत के लोगों के स्वागत से प्रभावित हूं। हमें यह हमेशा याद रहेगाः राष्ट्रपति ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- भारत और अमेरिका के बीच हुआ तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता

प्रवासी भारतीय अपने परिश्रम से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत कर रहे हैं। द्विपक्षीय व्यापर दो अंकों में पहुंचा: पीएम मोदी

इन सभी आयामों में हमारे रिश्ते को मजबूत बनाने में राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई हैः पीएम मोदी

हम एक बड़ी ट्रेड डील के लिए बात करेंगे। मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में करार किया गया हैः पीएम मोदी

वैश्विक स्तर पर भारत और अमेरिका का सहयोग हमारे समान लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैः पीएम मोदी

पिछले तीन वर्षों में हमारे द्विपक्षीय व्यापार में डबल डिजिट ग्रोथ हुई हैः पीएम मोदी

हमारी एनर्जी पार्टनरशिप सुदृढ़ हो रही है और आपसी निवेश बढ़ा है। पिछले चार वर्षों मे हमारा कुल एनर्जी व्यापार करीब 20 बिलियन डॉलर रहा हैः पीएम मोदी

आज होमलैंड सिक्यॉरिटी पर हुए निर्णय से इस सहयोग को और बल मिलेगा। आतंकवाद के संबंध में हमने अपने प्रयासों को और बढ़ाने के निर्णय लिया हैः पीएम मोदी

हमारे डिफेंस मैन्युफैक्चरर एक दूसरे के सप्लाइ चेन का हिस्सा बन रहे हैंः पीएम मोदी

डिफेंस, टेक्नॉलजी, ट्रेड रिलेशन या फिर पीपल टु पीपल रिलेशन। हमारे बीच रक्षा सहयोग महत्वपूर्ण हैः पीएम मोदी

संबंधों को इस मुकाम तक लाने में राष्ट्रपति ट्रंप का अमूल्य योगदान रहा है। आज हमारी चर्चा में हमने इस पार्टनरशिप के हर अहम पहलू पर विचार कियाः पीएम मोदी

मुझे खुशी है कि इस यात्रा पर वह अपने परिवार के साथ भारत आए हैं। पिछले 8 महीने में यह हमारी पांचवीं मुलाकात है। मोटेरा में राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यक्रम हमेशा याद रखा जाएगा। यह स्पष्ट हुआ कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध केवल दो सरकारों के बीच नहीं बल्कि लोगों पर आधारित हैः पीएम मोदी

Tue Feb 25 2020 13:25:39 (IST)

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप साझा बयान जारी करने जा रहे हैं

Tags:    

Similar News